एक तरफ भूमिपूजन तो दूसरी तरफ मेट्रो का विरोध

0
412

अमन चतुर्वेदी

निशंक न्यूज़

कानपुर; मेट्रो प्रोजेक्ट के भूमिपूजन व निर्माणकार्य का शुभारंभ करने आईआईटी आ रहे है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा मेट्रो प्रोजेक्ट के नाम पर स्वाँग रच रही है और जनता के पैसों को बर्बाद कर रही हैं।सपाइयो का कहना है कि 4 अक्तूबर 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेट्रो का शिलान्यास किया था जिसमें उपराष्ट्रपति वैंक़या नायडू व सांसद मुरली मनोहर जोशी ने भी शिरकत की थी तो फिर दुबारा शिलान्यास के शिलान्यास का भाजपा ढोंग कर आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव में लाभ हासिल करने के लिए राजनीति कर रही हैं।

सपा नेताओ ने शिछक पार्क में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट रवि श्रीवास्तव को सौंपते हुए कहा कि योगी सरकार सिर्फ जनता के पैसों की बर्बादी कर रही है। वही अगर बात की जाए भाजपा नेताओं की तो उनका कहना है कि मुख्यमंत्री शिलान्यास करने नहीं बल्कि भूमि पूजन करने आ रहे हैं। अगर बात की जाए सपा नेताओं की तो उनका कहना है कि मीडिया में छपी खबरों से हम लोगो को यह जानकारी हुई है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिलान्यास करने आ रहे हैं।