उन्नाव : हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के तोंदा गांव के पास आगरा एक्सप्रेस-वे पर खडे़ कंटेनर में तेज रफ्तार में जा रही टाटा सफारी पीछे से घुस गई। जिसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को यूपीडा की पेट्रोलिंग टीम ने लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां तीन महिलाओं सहित चार की मौत हो गई। हादसे में मरने वाले गोंडा के मेहनौन क्षेत्र से भाजपा विधायक विनय कुमार द्विवेदी के छोटे भाई, बहन और भांजी भी हैं।
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ की तरफ जा रहे सोमवार सुबह करीब एक बजे कन्टेनर के चालक को झपकी आ गई, जिससे कंटेनर डिवाइडर पर चढ़ कर उसमें बनी नाली में फंस गया। उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार आई टाटा सफारी अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा गई जिसमें दबकर तीन महिलाएं और दो पुरुष सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा की एंबुलेंस से सभी को लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान विधायक के भाई बृजेश द्विवेदी, बहन व शिक्षक नेता राजेश पांडेय की पत्नी सुनीता, भांजी अंशिका और साक्षी की मौत हो गई। गम्भीर रूप से घायल चंद्रकमल पांडेय (45) की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी जानकी नगर गोंडा के हैं और दिल्ली से वापस घर जा रहे थे।
