कानपुर | बिना परीक्षा दिए लौटे छात्र छात्राएं यूपी ट्रिपल एससी जूनियर असिस्टेंट का आज ऑफलाइन पेपर कानपुर सहित पूरे यूपी में था। परीक्षा दो शिफ्ट में थी पहली सुबह और दूसरी दोपहर में। कानपुर के कई कॉलेजों में छात्रों को कॉलेज पहुंचने में देरी होने के चलते उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया और लेट हुए छात्र छात्राओं ने प्रवेश न मिलने के चलते बीएसएस कॉलेज में हंगामा काट नारेबाजी की। इस कालेज में हैदराबाद,हरिद्वार, इलाहाबाद, झांसी सहित प्रदेशभर के जिलों से छात्र-छात्राएं आए हुए थे। जिसमें कई छात्र-छात्राएं लेट होने के चलते प्रवेश नहीं पा सके। छात्र छात्राओं का कहना है कि निर्धारित समय के 5 मिनट लेट होने के बाद अंदर से गेट बंद कर लिया गया और फरियाद करने के बावजूद भी प्रवेश नहीं दिया गया। वही परीक्षा करा रहे अधिकारियों ने बताया कि प्रवेश पत्र में दोपहर 2:30 तक ही एंट्री थी। इसके बाद किसी छात्र को एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं पुलिस का कहना है कि एंट्री निर्धारित समय के 10 मिनट बात तक दी गई। उसके बाद किसी छात्र को अंदर जाने नहीं दिया गया। विद्यार्थियों ने बताया कि उनके लेट होने का कारण कॉलेज स्टेशन से काफी दूर होना,सवारी वाहन वालों का कॉलेज ना पहुँचाना और रोड से काफी दूर होना बताया।