उफ़ ! करवाचौथ के दिन ही पति ने छोटी कर दी खुद पत्नी की उम्र।

0
1573

विकास वाजपेयी
सुनने में अजीब लग सकता है की आखिर सात जन्मों के बंधन के साथ जब एक पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की कामना करने के लिए बिना कुछ खाये पिये ईस्वर से ये कामना करती है कि भगवान उसके पति की उम्र चाँद से भी लंबी कर दे और उसी दिन पति उसको ही मौत के घाट उतार दे।
वाकया है उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के बिंवार के उमरी गांव का जब निर्जला व्रत रखने वाली पत्नी प्रेमा की उसी के पति तुलसी ने धारदार कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी। हमीरपुर के थाना बिंवार के उमरी गांव में 3 साल पहले तुलसी प्रजापति की शादी सिमनौडी गांव में प्रेमा के साथ हुई थी। शादी के बाद सबकुछ ठीक ठाक चलता रहा लेकिन तुलसी को प्रेमा उर्फ भूरी पर गांव के ही किसी आदमी से संबंध का शक रहा। प्रेमा अपने मायके में चली गई लेकिन तुलसी को इस बात पर विश्वास नही हुआ कि प्रेमा में उसको लेकर कुछ बदलाव आया है।
गांव वाले बताते है कि तुलसी प्रेमा को जान से ज्यादा चाहता था इसी के चलते उसने करवाचौथ के कुछ दिन पहले पत्नी प्रेमा को घर वापस लाने का फैसला किया । घर आने तक सबकुछ सामान्य रूप से चलता रहा और प्रेमा ने गुरुवार को करवाचौथ का व्रत रखा लेकिन तुलसी को उसकी हरकतों पर विश्वास नही हो रहा था तो दोनों के बीच शाम को झगड़ा शुरू हो गया । तुलसी नाराज हो कर घर से चला गया लेकिन कुछ देर बाद वापस आ कर उसने फिर से झगड़ा शुरू कर दिया और पास में रखी कुल्हाड़ी से प्रेमा को मौत के घाट उतार दिया।
इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया । लोगो ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद इस हुए अचानक मामले पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। मामले की जानकारी भी ली जा रही है और प्रेमा के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जारही है। पुलिस अधिकारी भी पति पत्नी और वो के मामले की जानकारी ले रहे है लेकिन अभी तक कुछ निकल कर नही आया है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है। लोगो को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि आखिर वो कौन से कारण रहें होंगे जब तुलसी ने उसकी लंबी उम्र की कामना करने वाली प्रेमा को ही मौत की नींद सुला दिया।