खेतों में खड़ी फसल को खा रहे थे अन्ना जानवर
विधायक के आश्वासन के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
निशंक न्यूज।
उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अगहरा गांव में विगत 2 माह से अन्ना जानवरों का आतंक है। खेतों में खड़ी फसल को जानवर खा रहे हैं, ग्रामीणों ने इसको लेकर विधायक पंकज गुप्ता और जिला प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्यवाही ना होने पर ग्रामीणों में सैकड़ों से अधिक अन्ना जानवरों को गांव के प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया।
मामले की जानकारी देते हुए पूर्व प्रधान अन्नू सिंह ने बताया कि ग्रामीण अन्ना जानवरों के आतंक से बहुत परेशान हैं। खेतों में खड़ी फसल को अन्ना जानवर चर रहे हैं, जिस कारण उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वही जब इसकी शिकायत जिला प्रशासन व सदर विधायक पंकज गुप्ता से की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जाएगी, लेकिन 1 माह बीत जाने के बाद भी जब समस्या से निजात नहीं मिली तो सैकड़ों ग्रामीणों ने सैकड़ों से अधिक अन्ना जानवरों को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया। अन्नू सिंह ने बताया कि अन्ना जानवरों को खाने के लिए चारा दिया जा रहा है, उन्होंने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द ही इन जानवरों की कोई व्यवस्था की जाए जिससे ग्रामीणों को इन समस्याओं से निजात मिल सके।