निशंक न्यूज।
कानपुर। उन्नाव रेप कांड में शुक्रवार को पीड़िता की मौत हो जाने के बाद से पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन शुरू हो गये हैं। लोगों की मांग है कि तेलंगाना जैसी ही सजा उन्नाव के आरोपियों को भी दी जानी चाहिए। शनिवार को सुबह शहर में सपाइयों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया वहीं दुसरी तरफ आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी सीएम योगी को काले झंडे दिखाने के लिए लखनऊ जा रहे थे हालांकि पुलिस ने उन्हें जाने से रोक दिया है।
उन्नाव में सामूहिक दुष्कर्म के विरोध मे जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव शास्त्री चौराहे पर धरने पर बैठे गये, उननके साथ सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, कुलदीप गुप्ता, प्रेमदास सहित कई कार्यकर्ता कर धरने पर डटे हुए हैं साथ ही यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
उधर आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमताभ बाजपेयी ने भी घटना के विरोध में आज लखनऊ अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काले झंडे को काले झंडे दिखाने जा रहे थे लेकिन नवाबगंज स्थित रैन मार्केट के पास सपाइयों को पुलिस ने रोका लिया। इस बीच सपाइयों की पुलिस से तीखी झड़प भी हुई।