इस महिला के बवाल के सामने पुलिस हुई नतमस्तक !

0
929

विकास वाजपेयी
महिलाओं के कई रूप होते है अधिकतर लोग महिलाओं की सौम्यता की मूरत से ही रूबरू होते हैं लेकिन बाँदा के चुना भट्टी थाना कोतवाली की ममता के इस रूप से भगवान बचाए। ये किसी आम आदमी की गुहार नहीं बल्कि जनपद बाँदा की रंगबाज पुलिस का दर्द है जो आम आदमी पर रोजाना रौब गांठते घूमते थे लेकिन जब जिले की रहने वाली ममता से इस पुलिस का सामना हुआ तो सबकी सिट्टीपिट्टी गुम हो गई।
अब आपको बताते है पूरी घटना जिसमे बाँदा जिले के नगर कोतवाली के काशीराम कालोनी के चुना भट्टी पुलिस की टीम चोरी के मोबाइल की पूछताछ करने आरोपी राहुल के घर पर पहुंची। पुलिस की इस टीम को लीड करने वाले मर्दनाका चौकी के दरोगा नरेश निगम ने जैसे ही घर के अंदर कदम रखा तो राहुल तो मौका पाते ही फरार हो गया लेकिन उसकी पत्नी ममता से पूछताछ करना पुलिस टीम को भारी पड़ गया।
किसी महिला प्रधान फ़िल्म की अदाकारा की तरह ममता ने पुलिस टीम के सामने जमकर उत्पात मचाया और ममता के इस हाइवोल्टेज ड्रामे को देखकर पुलिस के होश उड़ गए। यही नहीं राहुल पर शिकंजा कसने गई पुलिस को खुद की इज्जत बचाने के लाले पड़ गए। ममता ने पुलिस के दरोगा नरेश निगम की वर्दी फाड़ दी और उनकी वर्दी में लगा बिल्ला भी नोच कर फेंक दिया।
अपनी इज्जत बचाते हुए पुलिस के अधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दी। इस मामले का संज्ञान लेते हुए बाँदा के अपर पुलिस अधीक्षक एलबीके पाल ने ममता के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने और पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करने का मामला लिखने की संस्तुति की है। हालांकि आम लोगो पर रोजाना रौब गांठने वाली पुलिस को भी आज औरत के पराक्रम का अंदाजा तो लग ही गया होगा कि हर महिला शुशील नहीं होतीं कुछ उनसे हट कर भी होती है। वैसे वाह खड़े होकर ममता का ये उपद्रव देखने वाले लोग यही कह रहे थे कि अब आया ऊँट पहाड़ के नीचे।