मेडिकल कॉलेज का वार्षिक उत्सव 17,18,19 दिसंबर को
निशंक न्यूज।
कानपुर। कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज का वार्षिक उत्सव तरंग 2019 इस बार 17,18 और 19 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज परिसर में मनाया जायेगा। कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्रचार्या डॉ. आरती लाल चंदानी के संरक्षण में हो रहे इस कार्यक्रम में इस बार कुछ नये सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। डॉ. गणेश शंकर के विशेष सहयोग से आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों की तैयारियां डॉ. अमृता, डॉ. मधु और डॉ. राधिका की देख रेख में चल रही हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन रक्तदान शिविर, प्रदर्शनी और क्वीज प्रतियोगिता होगी। जबकि दूसरे दिन सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक और साहितिक प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसी दिन रात में एक रॉक नाइट का आयोजन किया जायेगा। समापन वाले दिन प्रतियोगी सांसकृतिक कार्यक्रम, कला प्रतियोगिता और फैसन शो का आयोजन होगा। जिसमें मेडिकल कॉलेज और इससे संबध सभी अस्पतालों के डॉक्टर हिस्सा लेंगे।