इन 59 लोगों की जान के खतरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई सरकार ने…..

0
962

विकास वाजपेयी
राम मंदिर के मामले के सुप्रीम कोर्ट में निपटारे के बाद सरकार ने प्रदेश के 59 लोगों की सुरक्षा व्यवस्था की फिर से समीक्षा की है। इस मामले में प्रदेश शासन की तरफ से कुछ नये लोगों को सुरक्षा प्रदान की है। जानकारी के मुताबिक अयोध्या मामले में कोर्ट के फैसले के बाद सरकार किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 24 घंटे समीक्षा कर रही है वही सरकार को इस बात की भी जानकारी मिल रही है कि माहौल बिगाड़ने की गुरेज से असामाजिक तत्व और आतंकी किसी हमले को अंजाम भी दे सकते है। इसको देखते हुए योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 59 लोगों को चिन्हित किया है जिसमे 10 वो लोग भी शामिल हैं जिनको कोर्ट के आदेश के बाद सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश पारित किए गए है।
इसमे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार बीजेपी नेता सुरेश राणा को y की जगह अब z प्लस सुरक्षा दिए जाने का एलान किया गया है वही संगीत सोम, नंद गोपाल नंदी, शिया समुदाय के नामचीन वसीम रिज़वी, अयोध्या मामले से जुड़े वेदान्ती और इक़बाल अंसारी की भी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है। वसीम रिज़वी और ज़फर फारुखी को अब y प्लस सुरक्षा दी जाएगी। वही नरेश अग्रवाल को भी y प्लस सुरक्षा देने का ऐलान किया गया है।