इतिहास में दर्ज होगा नवंबर 2019

0
484

अगले दस दिन में आने हैं पांच ऐतिहासिक फैंसले

अयोध्या विवाद, राफेल मामले पर पर सुप्रीम कोर्ट कर सकता है फैंसला

राहुल गांधी,सबरीमाला मंदिर व सीजेआई कार्यालय को आरटीआई के दायरे में लाने पर भी हो सकता है निर्णय

निशंक न्यूज

अनीता  वाजपेयी

नवंबर 2019 भारत के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो सकता है। अगले दस दिनों में सुप्रीम कोर्ट ऐसे पांच मामलों पर फैंसला दे सकता है जिनपर देश के साथ ही विदेश में रहने वाले लाखों लोगों की भी नजर लगी है। यह फैंसले भारत की राजनीति में भी चर्चा में रहने वाले हो सकते हैं। फैंसला कुछ भी हो जिस तारीख को फैंसला आएगा वह तारीख इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो जाएगी। अयोध्या विवाद तथा सबरीमाला मंदिर के मामलों में भी अगले दस दिन में फैंसला आने की बात कही जा रही है और राफेल विमान खरीदने की जांच कराने के मामले पर भी जिसे लेकर काफी समय तक देश में राजनीतिक तल्खी चलती रही और सत्ताधारी तथा विपक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर राजनीतिक तीर छोड़ने के साथ ही घेरने का भी प्रयास किया।

अयोध्या मामला

लंबें समय से चर्चा में चल रहे अयोध्या विवाद पर इस सप्ताह ही फैंसला आने की बात कही जा रही है। पहले ही कहा जा चुका है कि 17 नवंबर के पहले इस विवाद पर अदालत फैंसला दे सकती है। वर्षों से लंबित इस मामले में फैंसला करने के लिये सुप्रीम कोर्ट ने चीफ जस्टिज की अगुवाई में पांच जजों की बेंच बनाई गई थी। जिसमें चालीस दिन तक मैराथन सुनवाई के बाद 16 अक्टूबर को अपना फैंसला सुरक्षित कर लिया था। रामजन्म भूमि पर मालिकाना हक को लेकर यह विवाद कई साल से लंबित चल रहा था। सब कुछ ठीक रहा तो इसपर फैंसला अगले दिन में आ सकता है और इस फैंसले के साथ ही नवंबर 2019 इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो जाएगा क्योंकि यह फैंसला देश के बड़े फैंसलों में एक माना जा रहा है। जिसपर पूरे देश के साथ विदेश के लोगों की भी नजर लगी है।

सबरीमाला मंदिर

केरल के सबरी माला मंदिर में 10 से 50 वर्ष की महिलाओं के प्रवेश पर लगी पाबंदी को पिछले साल कोर्ट ने लिंग आधारित भेदभाव ठहराते हुए रद् कर दिया था। इस मामले में 60 से ज्यादा याचिकाएं कोर्ट में लंबित हैं इस मामले पर भी अगले दस दिन में सुप्रीम कोर्ट फैंसला ले सकता है। कई साल से चल रहे इस मामले पर भी देश के तमाम लोगों की नजर लगी है। अब फैंसला कुछ भी आए अगर फैंसला आता है तो यह तारीख भी इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो जाएगी।

राहुल के फैंसले पर रहेगी नजर

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लगभग हर सभा में चौकीदार चोर है का नारा दिया। विवाद बढ़ने पर राहुल गांधी ने इस नारे पर खेद जताकर माफी भी मांगी लेकिन भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने राहुल के माफी मांगने के काफी नहीं कहते हुए याचिका दायर किया जिसपर अगले दस दिन में सुप्रीम फैंसला आने की बात कही जा रही है। ऐसा होने पर भी नवंबर माह की यह तारीख इतिहास में दर्ज हो जाएगी।

राफेल सौदे की जांच पर आ सकता है फैंसला

राफेल विमान की खरीद को लेकर लंबा राजनीतिक विवाद चला और भाजपा तथा कांग्रेस के कई नेताओं द्वारा एक दूसरे पर तीर चलाए गए। भाजपा के ही प्रमुख नेता रहे पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हां सहित कई प्रमुख लोगों ने राफेल विमान खरीद की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की आवाज उठाई थी। इस मामले में भी अगले कुछ दिनों में फैंसला आने की बात कही जा रही है। फैंसला जांच होने का हो अथवा इस मांग को खारिज करने का कुछ भी हो फैंसले की यह तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी

सीजेआई के कार्यालय में आरटीआई

देश के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) के कार्यालय को आरटीआई (सूचना कानून) के दायरे में लाए जाने के मामले में भी अगले कुछ दिनों में फैंसला आने की बात कही जा रही है। अगर यह फैंसला आता है इसका व्यापक असर होगा ऐसा होने पर यह फैंसला भी ऐतिहासिक हो जाएगा और फैंसले की तारीख इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो जाएगी।