इटावा सफारी में रम गया डीजीपी का मन

0
450

यहां डीजीपी ले रहे हैं कानून-व्यवस्था का जायजा

समीक्षा बैठक में चार जिलों के एसपी शामिल हुए

निशंक न्यूज

इटावा । प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने  बुधवार की सुबह इटावा सफारी में घूमने के बाद उसे बेहद खूबसूरत बताया। झरने, डियर सफारी और वातावरण उन्हें बहुत भाया। इसके बाद उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन में महिला रिक्रूट की परेड का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक शुरू कर दी है, जिसमें सिर्फ चार जिलों से एसपी आए हैं।

पूर्व प्रस्तावित दौरे के तहत मंगलवार देर रात डीजीपी ओपी सिंह इटावा पहुंच गए थे, सुबह होते ही वह लॉयन सफारी पहुंचे। उनके साथ आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल, एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा, एएसपी सिटी रामयश सिंह व एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, सीओ एसएन वैभव पांडेय मौजूद रहे। डीजीपी ने ईको पर्यटक सेंटर, सफारी पार्क और झरने देखे।

यहां से वनविभाग की दो गाडिय़ों में बैठकर डियर और एंटीलोप सफारी देखा। उन्होंने कहा कि यह बेहद खूबसूरत है। सफारी पार्क की सुरक्षा इंतजाम के बारे में जानकारी ली और चौकी खोलने को लेकर चर्चा की। एसएसपी ने बताया कि सफारी के प्लान में चौकी शामिल है लेकिन अभी घोषणा नहीं हुई है।

इसके बाद डीजीपी रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे। यहां पर उन्होंने मैदान पर महिला रिक्रूट की परेड का निरीक्षण किया और आवासीय सुविधा, मैस व बैरिक का जायजा लिया। पुलिस लाइन में 278  महिला रिक्रूट प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने महिला रिक्रूट से व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की। यहां से वह पुलिस लाइन सभागार में गए, जहां पर पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक शुरू की है। समीक्षा बैठक में सिर्फ चार जिलों  के एसपी आए हैं। इटावा, औरैया फिरोजाबाद, कन्नौज जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। बैठक में इटावा से सटे जनपदों मैनपुरी, फिरोजाबाद, औरैया, कन्नौज, जालौन  के एसपी को आना था। पुलिस लाइन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और किसी को भी कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।