इटावा में शादी के शोर में दब गई मासूम की चीख

0
1121

जो भांजी कहकर दुलराता था उसी ने बनाया हवस का शिकार

भेद खुलने के भय में वहशी ने कर दी मासूम बच्ची की हत्या

निशंक न्यूज

महेश सोनकर

इटावा में एक मासूम बच्ची की चीख पुकार गांव में चल रहे शादी के शोर में दबकर रह गई। गांव के लोग शादी की तैयारी करते रहे और यहां एक वहशी ने कक्षा चार की एक छात्रा को अपनी हवश का शिकार बना डाला। यही नहीं इसका भेद खुलने के डर में वहशी युवक ने बच्ची की गला घोटकर हत्या भी कर दी और यहां से भाग गया। मामला खुलने पर बच्ची के परिजनों ने जसवंतनगर थानाक्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया है।

दिल दहाल देने वाली यह हत्यायुक्त दुष्कर्म की घटना इटावा जनपद के जसवंत नगर थानाक्षेत्र के धरबार गांव में हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ उत्तम सिंह ने मौके पर जाकर जांच की और परिजनों तथा गांव वालों को भरोसा दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिये पुलिस की टीम भेजी गई है। पुलिस ने गांव में ही रहने वाले आरोपी के बहनोई के परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

कक्षा चार में पढ़ने वाली बच्ची के साथ हुई घटना

पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो जिस बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई वह कक्षा चार में पढ़ती थी और बच्ची का पिता दिल्ली में रहकर काम करता है। यहां होने वाली कमाई से ही घर का भरण पोषण होता है।

आरोपी को मामा कहती थी बच्ची

जिस वहशी युवक ने बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की बच्ची उसे मामा कहती थी। बताया गया है कि  शहर के घटिया अजमत अली मोहल्ले में रहने वाला आरोपी सचिन अक्सर गांव में रहने वाले अपने बहनोई के घर आता था जिसके चलते गांव के अधिकांश बच्चे सचिन को मामा कहते थे। बच्ची भी सचिन को मामा कहकर अक्सर उसके साथ खेला करती थी लेकिन गुरुवार को इस मामा ने ही बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया और दुष्कर्म करने के बाद भेद खलने के डर से बच्ची की हत्या कर दी।

गांव में थी शादी दो दिन पहले आया था सचिन

पुलिस की मानी जाए तो गांव में एक शादी थी। इसके पहले भी सचिन अक्सर अपने बहनोई के घर आया करता था। शादी समारोह में शामिल होने कारण रहा हो या कुछ अन्य दो दिन पहले ही सचिन गांव में आया था और बच्ची को हवस का शिकार बनाने के बाद उसकी हत्या कर गांव से फरार हो गया।