इटावा में पुलिस मुठभेड़, मैनपुरी के 3 बदमाश घायल

0
321

महेश सोनक

निशंक न्यूज/इटावा: मैनपुरी जनपद के तीन इनामी बदमाशों को इटावा-फर्रुखाबाद मार्ग पर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ करके घायल कर दिया। यह बदमाश एक मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। इन तीनों बदमाशों पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। चौबिया थाना क्षेत्र के बरालोकपुर कस्बे के पास सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब खेतों पर अचानक गोली चलने लगी। क्राइम ब्रांच प्रभारी सतेंद्र कुमार यादव व चौबिया थाना प्रभारी जीवाराम यादव पुलिस बल के साथ मुठभेड़ में मौके पर थे। एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि तीनों शातिर अपराधी हैं और इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इन्हें घायल होने के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि घायल हुए बदमाशों के नाम   सौरभ निवासी आगोथा मैनपुरी विकास निवासी जबापुर थाना धन्ना हार मैनपुरी दुर्गेश निवासी नगला पुट  मैनपुरी  शामिलहैं। सभी पर दर्ज मुकदमों का परीक्षण कराया जा रहा है। शहर में पिछले हफ्ते सराफा व्यवसायी के साथ लूट के मामले में भी यह लोग शामिल थे। सभी की पड़ताल कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों की पुलिस को लंबे अर्से से तलाश थी। इनके पास से मोटरसाइकिल व तमंचे मिले हैं। मुठभेड़ को लेकर बरालोकपुर गांव के पास आसपास गांवों के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गये और बदमाशों को देखने का तांता लग गया।