इंसान की औलाद हो तो फिर नफरत से क्या याराना !

0
397

विकास वाजपेयी

” तू हिन्दू बनेगा न मुसलमान बनेगा इंसान की औलाद है इंसान बनेगा…..” अब ये तराने शहर की आबो हवाँ में तैर रहे है। लोग एक दूसरे को मोहब्बत का पैगाम भेज रहे है । लोगों से शांति की अपीलें की जा रही है साथ ही साथ ये भी सलाह की खुद की हिफाजत से ज्यादा उनकी हिफाजत की सोचो जिससे इस गंगा जमुनी तहजीब को कोई आँच न पहुँचे।
ये नजारा है इस समय कानपुर का जहाँ प्रशासन के साथ साथ आम लोग भी लोगों से धैर्य बनाये रखने की कसमें खिलवा रहे है क्योंकि सबको इंतजार है लगभग 150 साल पुराने उस विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिसने लोगो के दिलों में दीवार खड़ी की थी। रामजन्म भूमि विवाद का फैसला कभी भी आ सकता है और इसमे एक बात तो तय है कि कुछ इस निर्णय से निराश हो सकते है तो कुछ को ये फैसला अपने पक्ष में मालूम पड़ सकता है। हालांकि पुलिस प्रशासन के साथ शहर के जागरूक लोगों का ये भी मानना है कि इस फैसले में जीत हार की आड़ में कुछ असामाजिक और साम्प्रदायिक प्रवत्ति के लोग शहर के खुशनुमा माहौल को बर्बाद करने की भी हिमाकत कर सकते है इसको देखते हुए सतर्कता बरतने के लिए लोग सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर निकल पड़े है। घनी आवादी के साथ साथ शहर के उन तमाम जगहों पर नजर रखी जा रही है जिसमे सभी सम्प्रदाय के लोग साथ साथ रहते है।


शहर के कप्तान अनंत देव का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर में किसी भी फैसले को हार या जीत की शक्ल में न देखा जाए। इसमे किसी को भी निराश और उत्साहित होने की जरूरत नही है। सभी नगरवासी सामान्य रूप से फैसले को ग्रहण करे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस समय शहर के सभी पुलिस कर्मी पूरी तरह सजगता से काम कर रहे है और उन लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है जिनसे गड़बड़ी की आशंका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव का कहना है कि लोकल इंटेलिजेंस एजेंसी के साथ साथ सभी थानों और पुलिस चौकियों को पहले ही एलर्ट जारी कर दिया गया है और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस की गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है।


इन सबके बीच आज दोनों समुदायों के लोगों ने भाईचारा बनाये रखने के लिए सार्थक कदम उठाने शुरू किए है। इसके तहत हिन्दू इलाकों में लोग बैठके करके लोगों को ऐसे असामाजिक तत्वों से सावधान रहने की सलाह दे रहे है जो साम्प्रदायिक तनाव को बढ़ाने की फिराक में हो सकते है।

वहीं मुस्लिम क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से निकल कर आपसी भाईचारा का संदेश देते नजर आये। मुस्लिम समाज के लोगों ने क्षेत्र में हिन्दू मुस्लिम एकता जिंदाबाद के नारों वाले पोस्टर बाटें और लोगों को शांति बनाए रखने का संदेश दिया। तलाक महल निवासी मोहमद सलीम का कहना है कि इस समय सबसे बड़ी जिम्मेदारी सोशल मीडिया में अफवाह से दूर रहने की है, लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की सलाह दी जा रही है और इस बात का विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है कि इस पूरे प्रकरण में असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाए जिससे कानपुर की गंगा जमुनी तहजीब को बुरी नजर से बचाया जा सके।