विकास वाजपेयी
देश के इतिहासकारों के लिए कल का दिन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक लगभग 150 साल दुनियां के सबसे पुराने रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद में अंतिम निर्णय आने की संभावना है। जानकारी के अनुसार कल 10.30 बजे सुबह रामजन्मभूमि विवाद से संबंधित 5 जजों की बैठक होनी है जिसमे इस विवाद के निपटारे की घोषणा की जानी है।
ऐसा माना जा रहा था कि सुप्रीम कोर्ट में लंबित इस मामले का फैसला 17 नवम्बर से पहले कभी भी आ सकता है जिसके पीछे इस बात का आधार बताया जा रहा था कि प्रधान कोर्ट के मुख्यन्यायाधीश रंजन गोगोई जब इस मामले के मुख्य न्यायाधीश है तो वो इस मामले में अपने सेवानिवृत्त होने से पहले विवाद का पटाक्षेप कर सकते है।
हालांकि शनिवार को अमूमन कोर्ट की कार्यवाही नहीं होती है लेकिन मामले की गंभीरता को समझते हुए कोर्ट ने इस मामले के लिए कल का दिन निर्धारित किया है।
हालांकि इस मामले में कोर्ट की तत्परता को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने सभी तरह की तत्परता का संकेत दिया है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों कक आगामी 11 नवम्बर तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है जिसकी निशंक न्यूज़ की पुष्टि कर रहा है वहीं प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को भी चाकचौबंद करने के आदेश पारित किए गए है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस निर्णय का असर प्रदेश से जुड़े अन्य राज्यो में भी पड़ सकता है और इसको नजर में रखते हुए मध्यप्रदेश में भी एलर्ट घोषित किया गया है ।