निशंक न्यूज़
अमृतांश बाजपेई
राजधानी एक्सप्रेस का इंजन फेल, रेल रूट बाधित
- शताब्दी सहित आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों को लूप लाइन से गुजारा गया
औरैया: दिल्ली-हावड़ा रूट पर हावड़ा से नई दिल्ली जा रही कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस का इंजन मंगलवार को कंचौसी स्टेशन पर फेल हो गया। ट्रेन को एक घंटे बाद इंजन बदलकर रवाना किया गया। इस दौरान करीब आधा दर्जन ट्रेनों को लूप लाइन से गुजारा गया। इंजन खराबी का कारण पता नहीं चल सका।
हावड़ा से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे कंचौसी में तकनीकी खराबी आ गई। करीब एक घंटे तक तकनीकी टीम ने इंजन को सही करने का प्रयास किया, असफल रहने पर इंजन बदलकर ट्रेन को नई दिल्ली की ओर रवाना किया। इस बीच पीछे से आ रहीं स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, वाराणसी जोधपुर एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनों को लूप लाइन से गुजारा गया। बताया जा रहा है कि कंचौसी रेलवे स्टेशन से पहले राजधानी एक्सप्रेस में तकनीकी खराबी आ जाने से राजधानी कंचौसी में खड़ी हो गई। राजधानी खड़ी होने की जानकारी होने पर रेलवे में खलबली मच गई।स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। तकनीकि टीम ने इंजन को ठीक करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी को प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ा करके मालगाड़ी का इंजन हटाकर राजधानी को साढ़े सात बजे के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया जा सका। इस दौरान करीब एक घंटा तक राजधानी कंचौसी स्टेशन पर मेन लाइन में खड़ी रही। स्टेशन मास्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि मालगाड़ी का इंजन लगाकर गाड़ी को रवाना किया गया है।