आख़िर क्यों पुलिस सहम गई इस खड़े ट्रक को देखकर !

0
842

विकास वाजपेयी
त्योहार का सीजन है और ठंड ने भी इस महीने से अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। तो शराबियों के लिए एक गाना गुनगुनाने का मन हर किसी को करता है कि “बड़े दिनों के बाद मिली है ये दारू चल मेरे भैया दे दारू”। लेकिन शायद कन्नौज की पुलिस मौसम की इस अव्यसक्ता से अनजान है और जब उसने बीच सड़क में खड़े एक ट्रक के अंदर झांक कर देखा तो दंग रह गई। सिपाहियों ने दरोगा साहब को हड़बड़ाते हुए फोन किया ।
दरअसल मामला कन्नौज के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के ठठिया थाने का है। त्योहारों और राम मंदिर के फैसले के पहले पुलिस की सघन चेकिंग अभियान को देखते हुए, शराब तस्करों ने तस्करी में पकड़े जाने के डर से ट्रक को लावारिश छोड़ना ही उचित समझा।


इसी बीच वहाँ पर पहुंचे एस ओ जी #SOG की टीम के सिपाहियों ने एक लावारिश ट्रक की तलाशी लेनी शुरू कर दी। SOG की टीम के भी होशफाकता हो गए जब उन्होंने ट्रक में छुपा कर रखी गई एक दो नहीं बल्कि पूरी 1120 शराब पेटियों का मुजायरा किया। होना क्या था SOG टीम के सभी कर्मी मौके पर पहुच गए।
हालांकि शराब के इस तस्कर गिरोह के बारे में पुलिस के पास ज्यादा जानकारी अभी नहीं है लेकिन इस बात की आशंका जताई जा रही है कि ये ट्रक रास्ता बदल कर शराबबंदी वाले प्रदेश बिहार में पहुचने के लिए ही जा रहा था और चेकिंग ज्यादा देखकर इसका ड्राइवर और हेल्पर फरार हो गए। मामले की जानकारी ली जा रही है।