मुम्बई निशंक ब्यूरो
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस समय बीमारी के झंझावातों से जूझ रहे है। हालांकि बीमारी का इलाज़ कराने के वक़्त भी बिग बी ने अपने चाहने वालों के लिए समय निकाला है और एक संदेश के माध्यम से भारतीय सिनेमा के शहंशाह ने अपने फैन्स को काम मे फिर से लौटने का इरादा जाहिर किया है।
इस समय अमिताभ बच्चन का घर मे इलाज चल रहा है और डॉक्टरों की एक अनुभवी टीम उनकी देखभाल में लगी है। हालांकि अभी हाल ही में उनको लीलावती अस्पताल से रिलीव किया गया है लेकिन इस बात की खबर उनके चाहने वालों को भी नहीं लगी तो उन्होंने अपने फैन्स से ट्वीट के माध्यम संपर्क साधा है।

सात हिंदुस्तानी से अपने फिल्मी करियर को 1969 में शुरू करने वाले अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर के 50 साल अभी हाल ही में पूरे किए है। बिग बी डॉक्टर को जमीन के देव दूत के नाम से पुकारते हैं। बीमारी के बाद अपने चाहने वालों के लिए किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा है ” जिंदगी में उतार चढ़ाव का दौर है जिंदगी नलियों से गुजर रही है किसी मे सलाईन तो किसी दूसरी नली से कुछ और, देवदूत अब आराम करने की सलाह दे रहे है लेकिन मैं फिर से लोगो के बीच जल्द पहुँचूंगा” । पहले भी अमित जी के नाम से प्रसिद्ध अमिताभ बच्चन जी ने अपनी बीमारियों का जिक्र किया है लेकिन उनकी बीमारी की खबर के बारे में सुनकर लोगों में बेचैनी महसूस की जाती रही है।

एक दौर था जब कुली फ़िल्म की शूटिंग के समय उनके पेट मे गंभीर चोट लगी थी और उस वक़्त भी उनके चाहने वालों की भीड़ रोज अस्पताल के बाहर मौजूद रहती थी। कई बॉलीवुड की हस्तियों के कहना है कि काम और एक्टिंग के बल पर फिल्मी दुनियां में झंडे गाड़ने वाले सदी के महानायक के चाहने वालों की संख्या केवल भारत मे ही नहीं है बल्कि दुनियाभर में उनके फैन्स है और उनकी बीमारी की खबर सबको परेशान करती है।