कार्यालय में दबंग बाबू ने बनाई अपनी स्पेशल पार्किंग
लगाई खंभे पर अपनी स्पेशल पार्किंग स्लिप
सुजीत सिंह
निशंक न्यूज/कानपुर। आरटीओ कार्यालय में दबंग बाबू अपनी मर्जी से सभी काम कर रहे हैं। इनमें से एक दबंग बाबू अनुराग शुक्ला ने जनरेटर के पास अपनी स्पेशल पार्किंग बनाई है। इतना ही नहीं उन्होंने खंभे पर अपनी स्पेशल पार्किंग का स्लिप भी लगा दिया है।

ये मामला तब खुला जब गुरुवार सुबह एक बुजुर्ग ने आरटीओ परिसर में लगे जनरेटर के बगल में अपनी साइकिल खड़ी कर नह। इसकी सूचना मिलते ही आरटीओ में बाबू के पद पर कार्यरत दबंग बाबू अनुराग शुक्ला वहां पहुंच गए और उस बुजुर्गों को भला-बुरा कहने लगे। इतना ही नहीं बुजुर्ग को यह कहकर भगा दिया कि यह मेरी स्पेशल पार्किंग है, यहां पर उनका नोटिस बोर्ड भी लगा हुआ है। अपने साथ हुए दुर्व्यवहार से भयभीत होकर बुजुर्ग चुपचाप वहां से चला गया। अब देखने वाली बात है कि आरटीओ कार्यालय के परिसर में हर बाबू के लिए क्या स्पेशल पार्किंग होगी या फिर वरिष्ठ अधिकारी बाबुओं की दबंगई पर रोक लगा पाएंगे।