हुआ कुछ ऐसा करिश्मा कि पिता अब करेगा बेटी को सेल्यूट !

0
458

-चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बेटी बनी pcs अधिकारी
कानपुर। जी तोड़ मेहनत को हथियार बनाकर बिल्हौर की बेटी ने गरीबी को हराकर pcs परीक्षा में चयन प्राप्त किया है। वैष्णवनगर निवासी शिवगोपाल सैनी sdm कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। उनकी बेटी अपर्णा सैनी का उत्तर प्रदेश राज्य प्रवर परीक्षा 2017 में bdo के पद पर चयन हुआ है। पिता शिवगोपाल सैनी ने बताया कि बड़ी बेटी अपर्णा बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी। उसने 2008 में 12 वी में प्रथम स्थान और 2011 में बीएससी में टॉप किआ है।