आज कितने बजे लगेगा चंद्र ग्रहण ?, जानें आपकी राशि के लिए शुभ या अशुभ

0
495

निशंक न्यूज।

साल 2020 का पहला ग्रहण 10 जनवरी यानी शुक्रवार को लग रहा है. इस चंद्र ग्रहण की अवधि कुल 4 घंटे 01 मिनट की होगी. यह ग्रहण पूर्ण ग्रहण न होकर एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा, जो पूर्ण चंद्र ग्रहण की तुलना में काफी धुंधला होता है.

इस ग्रहण में चंद्रमा मिथुन राशि में होगा, नक्षत्र पूर्नवसु रहेगा. आइए जानते हैं आज लगने वाले चंद्र ग्रहण के प्रारंभ काल, मध्य काल और मोक्ष काल के समय के बारे में.

आज लगने वाला चंद्र ग्रहण रात को 10 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगा. इसे चंद्र ग्रहण का प्रारंभ काल कहा जाता है. रात 12 बजकर 30 मिनट पर चंद्र ग्रहण का मध्य काल होगा. इस ग्रहण की समाप्ति 11 जनवरी को 2 बजकर 42 मिनट पर होगी. इसे ही मोक्ष काल कहा जाता है.

कहां-कहां देखा जा सकेगा?

भारत के अलावा यह चंद्र ग्रहण यूरोप, एशिया, अफ्रीका और आस्‍ट्रेलिया महाद्वीपों में भी देखा जा सकेगा. इस चंद्र ग्रहण की अवधि कुल 4 घंटे 01 मिनट की होगी.

कैसे देखें चंद्र ग्रहण?

साल का पहल चंद्र ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण है. इसे देखने के लिए किसी विशेष सावधानी की जरूरत नहीं होती है. टेलिस्‍कोप की मदद से देखने से यह चंद्र ग्रहण बहुत ही खूबसूरत दिखाई देगा. इसके अलावा आप इसे यूट्यूब चैनल CosmoSapiens पर लाइव भी देख सकते हैं.

कई बार नंगी आंखों से उपच्छाया चंद्र ग्रहण को पहचान पाना मुश्किल होता है. हालांकि, चांद को सामान्य से अलग आकार में देखना दिलचस्प होता है.

क्या इस चंद्र ग्रहण पर सूतक लगेगा?

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, उपच्छाया चंद्र ग्रहण को ग्रहण की श्रेणी में नहीं रखा जाता है और यही वजह कि बाकी ग्रहणों की तरह इस चंद्र ग्रहण में सूतक काल नहीं लगेगा. सूतक काल ना लगने के कारण ना ही आज मंदिरों के कपाट बंद किए जाएंगे और ना ही पूजा-पाठ वर्जित होगी. इसलिए इस दिन आप सामान्य दिन की तरह ही सभी काम कर सकते हैं.

जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है. इसे चंद्रग्रहण कहते हैं. जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सरल रेखा में होते हैं तो चंद्रग्रहण की स्थिति होती है. चंद्रग्रहण हमेशा पूर्णिमा की रात में ही होता है. एक साल में अधिकतम तीन बार पृथ्वी के उपच्छाया से चंद्रमा गुजरता है, तभी चंद्रग्रहण लगता है. सूर्यग्रहण की तरह ही चंद्रग्रहण भी आंशिक और पूर्ण हो सकता है.

क्या चंद्र ग्रहण पूर्णिमा के दिन ही पड़ता है?

चंद्र ग्रहण पूर्णिमा के दिन पड़ता है लेकिन हर पूर्णिमा को चंद्र ग्रहण नहीं पड़ता है. इसका कारण है कि पृथ्वी की कक्षा पर चंद्रमा की कक्षा का झुके होना. यह झुकाव तकरीबन 5 डिग्री है इसलिए हर बार चंद्रमा पृथ्वी की छाया में प्रवेश नहीं करता. उसके ऊपर या नीचे से निकल जाता है.

चंद्र ग्रहण की स्थिति में धरती की छाया चंद्रमा के मुकाबले काफी बड़ी होती है. लिहाजा इससे गुजरने में चंद्रमा को ज्यादा वक्त लगता है.

साल 2020 में पड़ने वाले चंद्र ग्रहण

इसके बाद साल 2020 में तीन और चंद्र ग्रहण पड़ेंगे जो कि 5 जून, 5 जुलाई और 30 नवंबर को होंगे. खास बात है कि यह उपच्छाया ग्रहण ही होंगे.

आइए अब आपको बताते हैं कि साल का पहला चंद्र ग्रहण सभी राशियों के जातकों पर कैसा प्रभाव डालने वाला है. इस ग्रहण का असर कई राशियों के लिए शुभ होगा तो कई के लिए अशुभ.

मेष-

मेष जातकों के लिये चंद्र ग्रहण आर्थिक रुप से लाभप्रद कहा जा सकता है. आपको भाग्य के भरोसे नहीं बैठना चाहिए. कर्म करने में विश्वास रखें. इससे आपको लाभ होगा. कामकाज का दबाव रहेगा लेकिन कार्योन्नति की उम्मीद भी आप कर सकते हैं. हालांकि परिवार में किसी बात पर विवाद हो सकता है, माता की सेहत के प्रति भी आपको ध्यान देने की आवश्यकता पड़ सकती है.

वृष-

वृषभ राशि वाले जातकों के लिये चंद्र ग्रहण सेहत के प्रति सचेत रहने का ईशारा कर रहा है. परिवार में भी किसी पितातुल्य व्यक्ति से मतभेद हो सकते हैं उनकी सेहत को लेकर भी आप चिंतित रह सकते हैं. छोटे भाई बहनों को लेकर आप थोड़ा चिंतित हो सकते हैं लेकिन साथ ही उनकी कामयाबी संबंधी शुभ समाचार भी मिल सकता है विशेषकर करियर व शिक्षा के मामले में सफलता का समाचार प्राप्त कर सकते हैं. सुदूरवर्ती क्षेत्र (विदेश) में संभावनाएं तलाश रहे छोटे भाई बहनों को विशेष रुप से सफलता मिल सकती है.

मिथुन-

चंद्र ग्रहण आपके लिए दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव आने का संकेत भी दे रहा है. अपने स्वास्थ्य का भी विशेष रुप से ध्यान रखने की आवश्यकता है. शारीरिक कष्ट मिल सकता है. अचानक से किसी यात्रा पर भी आपको जाना पड़ सकता है अपने आप को इस स्थिति के लिये तैयार रखें. ग्रहण के दिन दूध का सेवन न करें तो बेहतर रहेगा. गले संबंधी रोगों के प्रति भी सचेत रहें.

कर्क-

चंद्रग्रहण आपके लिए विशेष रुप से सतर्क रहने का समय रहेगा. मानसिक तौर पर इस समय आप तनावग्रस्त रह सकते हैं. गुप्त शत्रु से धन की हानि भी आपको उठानी पड़ सकती है. कामकाज संबंधी चिंताएं भी बढ़ने के आसार हैं. अचानक से कहीं स्थानातंरण के आदेश मिल सकते हैं. जहां तक संभव हो यात्रा से बचने का प्रयास करें. गुप्त रोग की संभावनाएं भी बन रही हैं सावधान रहें.

सिंह-

आप संतान, शिक्षा व रिलेशनशिप को लेकर चिंतित रह सकते हैं. व्यर्थ की बातों को लेकर मानसिक रूप से भी आप परेशान रह सकते हैं. परिवार में भी परिजनों के साथ आपसी मनमुटाव बढ़ने के आसार हैं. यात्रा के योग भी आपके लिये बन रहे हैं लेकिन जहां तक संभव हो यात्रा टालने का प्रयास करें.

कन्या-

ग्रहण आपके लिए मिले जुले परिणाम लेकर आ सकता है. विशेषकर सुख-सुविधाओं की कमी आप महसूस कर सकते हैं. माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बन सकती हैं. जो जातक लंबे समय से विदेश यात्रा के इच्छुक हैं उनके लिये यह बहुत सही समय है. आपके लिये सलाह है कि दुर्व्यस्नों के सेवन से थोड़ा बचकर रहें. कार्यस्थल पर भी समय आपको साथ देगा. परंतु आपको कार्य करने की आवश्यकता है.

तुला-

तुला राशि वालों के लिये चंद्रमा को ग्रहण स्वास्थ्य के मामले में आपके लिये थोड़ा परेशानी वाला रह सकता है. सेहत का ध्यान रखें. किसी बात को लेकर भय का वातावरण भी आप अपने आस पास महसूस कर सकते हैं. आत्मबल में कमी महसूस कर सकते हैं. महत्वपूर्ण निर्णय ग्रहण के दौरान न लें. पारिवारिक जीवन भी चुनौतिपूर्ण रह सकता है.

वृश्चिक-

वृश्चिक राशि वालों के लिये भी चंद्र ग्रहण धन हानि के संकेत  दे रहा है आपको धन संबंधित फैसले सोच समझकर लें. जोखिम वाले क्षेत्र में धन निवेश न करें. पैसों के लेन-देने से भी इस समय बचकर रहें. रोमांटिक जीवन में भी ग्रहण लग सकता है. दापंत्य जीवन भी अविश्वास भरा रहने के आसार हैं. पढ़ाई लिखाई के मामलों में भी अड़चनें पैदा हो सकती हैं. आपके लिये सलाह है कि जहां तक हो सके बेवजह विवादों से बचें व धार्मिक कार्यों में रूचि लें.

धनु-

यह चंद्रग्रहण आपके लिये हानिकारक रह सकता है. विशेषकर शारीरिक कष्ट की संभावनाएं बढ़ रही हैं. व्यावसायिक रूप से भी आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. हो सकता है इस समय आपको आर्थिक तौर पर भी हानि उठानी पड़े. आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी होने के आसार हैं. कानूनी विवादों से थोड़ा दूर रहने का प्रयास करें.

मकर-

मकर जातकों के लिये यह चंद्र ग्रहण पीड़ा देने वाला रह सकता है. विशेषकर धन निवेश के मामले में बचकर रहें हानि उठानी पड़ सकती है. खर्चों में भी बढ़ोतरी हो सकती है. रोमांटिक जीवन में आपकी खुशियों को ग्रहण लग सकता है. विवाहित दंपतियों के बीच जहां वाद-विवाद की संभावनाएं बढ़ सकती हैं वहीं अविवाहित प्रेमी जातक भी एक दूसरे को शक की निगाह से देख सकते हैं. जिन जातकों की जन्मकुंडली में भी यही ग्रहण योग है उन्हें विशेष रुप से सचेत रहने की आवश्यकता है, उनके लिए शादी का बंधन टूटने की कगार पर पंहुच सकता है.

कुंभ-

चंद्रग्रहण के दौरान कुंभ जातकों को हो सकता है कि अपेक्षित लाभ न मिले. आपको नुक्सान उठाना पड़ सकता है. अपने शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है. व्यवसाय में भी प्रतिस्पर्धी आपकी परेशानियों को बढ़ा सकते हैं. इस दौरान यात्रा का जोखिम न ही उठाएं तो आपके लिये बेहतर रहेगा. आर्थिक तौर पर भी किसी तरह का निवेश न करें धन हानि के योग हैं. सेहत का ध्यान व नाजुक अंगों को बचाकर रखें. नशीले पदार्थों के सेवन से बचें.

मीन-

मीन राशि वाले जातकों के लिये कर्म भाव में यह ग्रहण लग रहा है. करियर के मामले में थोड़ा सचेत रहें. कामकाज सावधानी से करें. आर्थिक तौर पर आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है, आमदनी से अधिक खर्च आपकी चिंता को बढ़ा सकता है. कामकाज में देरी भी आपके मानसिक तनाव को बढ़ा सकती है.