महेश सोनकर
निशंक न्यूज/इटावा। 100 से अधिक सवारियां लेकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दौड़ रही डबल डेकर बस मंगलवार की रात को चालक को झपकी आ जाने से पलट गई। बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के शीशों को तोड़कर सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। मंगलवार की शाम को दिल्ली के समयपुर बादली से 100 से 110 यात्रियों को लेकर डबल डेकर बस बिहार के दरभंगा जनपद के कुशेखर के लिए चली। रात्रि करीब डेढ़ बजे यह बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के चैनल नंबर 127 पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस के पलटते ही एक्सप्रेस-वे पर कोहराम मच गया। बस में सवार महिलाओं व बच्चों की चीख-पुकार से चारों ओर बचाव-बचाव की आवाज गूंज रही थीं। मौके पर सबसे पहले ऊसराहार थानाध्यक्ष जेपी सिंह व यूपीडा के राम गोपाल यादव अपने-अपने वाहन से बचाव के लिए पहुंचे। दोनों लोगों ने डबल डेकर बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। सूचना मिलने पर एसएसपी आकाश तोमर भी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस बल को लगाकर बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालवाया। इसमें करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गये। सभी घायलों का मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने इलाज किया। वाहन में सवार यात्रियों ने बताया कि बस का चालक नशे में धुत होकर गाड़ी को लहराते हुए चल रहा था। उसे नींद की झपकी लग गई और बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि रात्रि में ही लखनऊ से ही बस मंगाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बस में लगभग सौ अधिक यात्री सवार थे। बस का चालक मौके से भाग गया।