आखिर क्यों गये स्टाम वेंडर अनिश्चित कालीन सामूहिक अवकाश पर

0
739

निशंक न्यूज।

कानपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश के विरोध में कानपुर के सभी स्टाम वेंडर अनिश्चित कालीन सामूहिक अवकाश पर चले गये हैं। इन लोगों ने आल यूपी स्टाम वेंडर एसोसिएशन के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय के बार नारेबाजी कर शासनादेश पर अपना विरोध दर्ज कराया।

एसोसिएशन के कानपुर नगर इकाई के अध्यक्ष विदेश कटियार ने बताया कि उनकी मुख्य मांग वर्तमान में जो स्टामों की निकासी स्टाफ वेंडरों के चालान द्वारा की जाती है उस प्रक्रिया को बहाल रखने की है। इसके अलावा ई-स्टामपिंग प्रणाली में कमीशन की राशि बहुत कम होने के कारण स्टाम वेंडर्स इससे जुड़ने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं। अतः कमीशन की राशि सरकार द्वारा तय की जाय या फिर स्टाक होर्डिंग को सरकार कमीशन के संबंध में दिशा निर्देश दें। स्टाम वेंडरर्स की ये भी मांग है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा जो स्टाम प्रक्रिया वर्तमान में वेंडरों द्वारा चल रही है वही प्रदेश में भी लागू की जाये। एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि स्टाम वेंडरों को मिलने वाला कमीशन जो सरकारी तंत्र द्वारा तय किया जाये उसे स्टाक होर्डिंग द्वारा परिवर्तन करने का अधिकार नहीं होना चाहिए। साथ ही वेंडरों की नियुक्ति या उन्हें निस्कासित करने का अधिकार केवल सरकार के द्वारा ही किये जाने की मांग एसोसिएशन कर रहा है। इस मौके पर महामंत्री दिलीप कुमार दीक्षित, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, नितिन कटियार, मनीष श्रीवास्तव, मनोरमा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।