आईआईटी कैंपस में सुरक्षाकर्मी ने लगाई फांसी, मौत

0
1303

निशंक न्यूज

कानपुर। कानपुर के आईआईटी में आज सुबह s.i.s. सुरक्षा एजेंसी के यूनिट कमांडर झारखंड निवासी आलोक श्रीवास्तव (45)ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी मीनू श्रीवास्तव ने देखा तो अधिकारियों को फोन कर जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूत्रों द्वारा बताया गया कि मृतक आलोक श्रीवास्तव 11 वर्ष पहले से आइआइटी सुरक्षा एजेंसी में तैनात थे। s.i.s. सुरक्षा एजेंसी ने  आईआईटी में ही सेकंड कमांडर पद से 5 माह पूर्व यूनिट कमांडर बनाया था। सूत्रों से पता लगा कि आलोक श्रीवास्तव का कल शनिवार को दिल्ली s.i.s. हेड क्वार्टर में तबादला हो गया था जिसको लेकर वह परेशान हो गया। आलोक श्रीवास्तव की बेटी और बेटा यही आईटी कैंपस में ही पड़ते हैं। लोगों का  यह भी  कहना था की उसे कुछ माह पहले तबादले की जानकारी देनी चाहिए थी। फांसी लगाने की यह भी एक बड़ी वजह हो सकती है।