वेद गुप्ता
चित्रकूट : जिले की कर्वी कोतवाली अंतर्गत लोढ़वारा पहाड़ में अवैध ढंग से मौरंग खनन करते समय जेसीबी की चपेट में आकर ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। पहले मामला दबाने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बनने पर जानकरी पुलिस तक पहुंची। मामले की जांच शुरू की गई है।
कर्वी कोतवाली क्षेत्र में कर्वी पहाड़ी मार्ग पर लोढ़वारा के पास पहाड़ों पर अवैध मौरंग खनन की जाटी है। सोमवार देर रात ट्रैक्टर चालक चुनबाद निवासी चुनहापुरवा बनकट अवैध खनन के दौरान मौरंग लाद रहा था। अचानक जेसीबी की चपेट में आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पहले समझौते के प्रयास में मामला दबाने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं। मंगलवार सुबह जानकारी पुलिस तक पहुंचने पर जांच शुरू हुई है। कोतवाल एके सिंह ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। जांच कराई जा रही है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।
ट्रैक्टर चालक ने की थी शिकायत
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक चुनबाद ने अवैध खनन कर ट्रैक्टर-ट्राली उसके खेतों से गुजारने की शिकायत भी कुछ माह पहले की थी। घटना के पीछे स्वजनों ने इस बात को लेकर साजिश की आशंका भी जताई है। बताते हैं की पहाड़ पर पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं पर अवैध खनन नहीं रुका।