निशंक न्यूज।
कानपुर। अवेध कारखानों के चलते फजल गंज इंडस्ट्रीयल एरिया में समस्याओं की बाढ़ सी आ गयी है इनसे निकलने वाले घातक रसायनों से भूगर्भ जल प्रदूषित हो गया है यह आरोप मंगलवार को रामकृष्ण वेलफेयर सोसाइटी ने डी एम को दिये ज्ञापन में लगाया ।कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देते हुए संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गगन अग्रवाल ने कहा कि इंद्रास्ट्रीयल इलाके में छोटे बड़े कारखानो के चलते ही आज यह हालत हो गयी हैं ।
प्रदेश अध्यक्ष गगन अग्रवाल ने कहा कि कारखानों से निकल रहे घातक रसायनों से कई तरह की बीमारियों की बाढ़ आ गयी है विधुत व्यवस्था भी गड़बड़ है पोलो की हालत जर्जर हो चुकी है प्रशासन इन कारखानों पर अंकुश लगाए और कड़े कदम उठाए ताकि लोगो को असुविधा का सामना न करना पड़े और वह अपना जीवन यापन कर सके।