अविरल चले रिकॉर्ड की ओर

0
878

सुजीत सिंह

निशंक न्यूज/कानपुर। कानपुर के जुनूनी साइकल सवार अविरल सिंह चक अपना नाम वर्ल्ड रिकार्ड़ में दर्ज कराने के लिए आज कानपुर से दिल्ली इंडिया गेट जोकि 700 कि.मी. का सफर है। वह इस सफर को साइकिल द्वारा तय कर रिकार्ड बनाना चाहते हैं।

अविरल बचपन से ही चुनौतियां लेने में माहिर माने जाते हैं। इस के चलते उन्होंने आज साइकिल से दिल्ली जाने का फैसला किया और रिकार्ड बनाने के लिए वह 500 किमी. 22 घंटे में तय करके गिनिज बुक में अपना नाम दर्ज कराने के लिए निकल पड़े हैं। अविरल की इसी ललक को देखते हुए महामहिम  राष्ट्रपति के भतीजे  दीपक कोविंद ने हरी झंडी देकर उन्हें रवाना किया। अविर रिकार्ड बनाने के साथ लोगों को साइक चलाकर स्वस्थ रहने का भी संदेश देना चाहते हैं। इसी के साथ सामाजिक कार्यकर्ता  अजीत सिन्हा ने  जोशीले अंदाज में अविरल के  अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।