ओ.पी.पाण्डेय
निशंक न्यूज/अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में गोंडा की नगला थाना पर तैनात एक सिपाही पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। मारपीट और अवैध खनन के मामले को निपटाने के मामले में जनपद के गोंडा थाना के एक दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए दरोगा राजकुमार को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
एसपी देहात की रिपोर्ट पर एक तरफ जहां दरोगा को एसएसपी मुनिराज ने निलंबित कर तत्काल लाइन में आमद कराने का आदेश दिया। वहीं दरोगा पर मुकदमा भी दर्ज कराया है। इधर मुकदमे की खबर पर दरोगा फरार हो गया है।
दरअसल, यह वाकया ब्रहस्पतिवार दोपहर उस समय संज्ञान में आया, जब गोंडा के कुछ लोग एसपी देहात अतुल शर्मा से मिले और दरोगा का 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए वीडियो दिखाकर पूरा मामला बताया। इस पर एसपी देहात शाम को गोंडा थाने पहुंचे और जांच में पाया कि दो दिन पहले हुए एक झगड़े और अवैध खनन से जुड़े मामले में दरोगा ने रिश्वत ली है। इतना ही नहीं वह वीडियो में यहां तक कह रहा है कि कोई जिला मुख्यालय पर जाकर शिकायत करके उसका या थाना प्रभारी का क्या बिगाड़ लेगा। विधायक उसके पास भी हैं।
एसपी देहात ने बताया कि गांव सरकोरिया में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था जिस पर दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा शांति भंग की कार्यवाही की गई थी। लेकिन दोनों पक्ष में बाद में समझौता करने पर लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। तीसरे व्यक्ति ने दरोगा राजकुमार से बात की बातचीत में अवैध खनन का भी मामला शामिल था जांच के दौरान वायरल वीडियो सही पाया गया है जिस पर दरोगा राजकुमार को निलंबित करते हुए तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया है।