अयोध्या में कहीं कोई दिक्कत नहीं, परेशान न हो लोग : डीजीपी

0
656

प्रभात त्रिपाठी

कानपुर : डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि अयोध्या में विवादित ढांचे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पहले पुलिस पूरी तरह चौकसी बरत रही है। उन्होंने कहाकि मैंने खुद अयोध्या जाकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया है। वहां कहीं कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने ने कहा कि अयोध्या काफी समय से अतिसंवेदनशील जिला रहा है। लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियां छोटी सी छोटी घटनाओं पर नज़र रख रही है। प्रदेश पुलिस के मुखिया गुरुवार को आईआईटी कानपुर के सालाना रंगारंग कार्यक्रम अंतराग्नि का उद्घाटन करने को शहर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।