मनोज यादव
निशंक न्यूज़
कानपुर नगर जनपद में अमन चैन स्थापित रहे ,इसके लिए सद्भाव समिति की बैठकों का आयोजन होता रहे, जिसमें आपसी सामंजस्य स्थापित की जाये। डायल 112 मुस्तैद रहे अपराध होने की सूचना पर डायल 112 अपने निर्धारित समय पर पहुंचे इस बात का विशेष ध्यान रहे लोगों को न्याय ग्रामीण क्षेत्रों में उनके गांवों की मेड़ों पर तथा शहरी क्षेत्रों पर मौके पर गुणवत्तापूर्ण न्याय मिले इस बात का विशेष ध्यान रहे। शहर में जितनी भी पाइप लाइन जिस भी विभागों द्वारा डाली जा रही है, उसको डालने के बाद सड़क निर्माण कराने का काम भी सम्बन्धित कार्य दाई संस्था का है ,पाइप लाइन डालने के बाद गुणवत्तापूर्ण समय से सड़क का निर्माण करा दिया जाये, जिसकी मनेटरिंग जिलाधिकारी स्वयं करें। जो पाइप लाइन गलियों में 200 mm डाली गई है उनके टी प्वाइंट में जितनी पाइप लाइन आ रही है उसकी क्षमता बढ़ा दी जाये और इस बात का विशेष ध्यान रहे कि जो भी पाइप लाइन डाली जा रही है भविष्य में वहां की आबादी के हिसाब से देखते हुए ही डाली जाए । जो पाइप लाइन डाली जाये उसे जल्द पूर्ण किया जाये, आधी अधूरी पाइप लाइन नही डाली जाये इस बात का विशेष ध्यान रहें।
आबकारी विभाग विशेष निगरानी रखें किसी भी स्थिति में जहरीली शराब न बने और न ही उसकी बिक्री हो। स्वास्थ्य विभाग विशेष निगरानी रखें कि जहां भी डेंगू का मरीज मिले उसके घर के आसपास विशेष साफ-सफाई नगर निगम द्वारा कराई जाए तथा फागिंग भी कराते रहे , नगर निगम विशेष अभियान चलाकर डेंगू पीड़ित मरीज के क्षेत्रों में सफाई अभियान कराये तथा लोगों को जागरूक किया जाए कि अपने घर के आस-पास कहीं भी पानी इकट्ठा ना होने दें क्योंकि डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही होता है ,डेंगू की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार कराया जाए। उक्त निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति के सभापति मा0 डॉ0 राजपाल कश्यप तथा सदस्य श्री प्रदीप सिंह उर्फ कल्लू यादव, सदस्य श्री शशांक यादव ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। मा0 डॉ0 राजपाल कश्यप ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जितने भी सीवर लाइन निर्माण कार्य किया जा रहा है वह गुणवत्तापूर्ण समय से कराया जाए इसकी जिम्मेदारी कार्यदाई संस्था की है, जिसकी मॉनिटरिंग जिलाधिकारी स्वयं करें। जो भी सीवर पाइप लाइन का कार्य किया जा रहा है वह भविष्य को देखते हुए किया जाये कि उस क्षेत्र की आबादी बढ़ेगी इस बात का ध्यान अवश्य रखा जाये। सभापति ने निर्देशित करते हुए कहा कि डाली जा रही सीवर पाइप लाइन की प्रति माह मनेटरिंग की जाये इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल नगर आयुक्त को नोडल अधिकारी बनाते हुए प्रतिमाह अपनी अध्यक्षता में समस्त सीवर पाइप लाइन कार्य की समीक्षा करने के लिए उन्हें आश्वस्त किया। बैठक में सभापति ने सिद्धनाथ घाट को जाने वाले मार्ग पर सड़क क्षतिग्रस्त होने की बात कही, इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल उस मार्ग की मॉनिटरिंग करते हुए मोटरेबल कराने के लिए उन्हें आश्वस्त किया। उन्होंने पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में गंगा में टेनरी का दूषित पानी ना जाए, इसके लिए कड़ी कार्यवाही की जाये, इस पर जिलाधिकारी ने उन्हें बताया कि 20 एमएलडी का नया एसटीपी निर्माण किया जा रहा है डेढ़ वर्ष के अंदर जो पूर्ण हो जाएगा। 17 करोड़ की लागत से समस्त पम्पिंग स्टेशनों की मरम्मत की गई है तथा समस्त पाइप लाइनों की सफाई का कार्य भी किया गया है । उन्होंने एसएसपी श्री अनंत देव को शहर की अमन चयन स्थापित करने के लिए निर्देशित किया इस पर एसएसपी ने उन्हें बताया कि शहर में हिंदू मुस्लिम समुदायों के साथ आपसी सद्भाव की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है ,उन्होंने सभापति को बताया कि डिजिटल वॉलिंटियर्स तथा सम्भ्रांत लोगो को एस0 10 के मेम्बर बनाया गया है जो होने वाली घटनाओं की सूचना पुलिस विभाग को देते है। उन्होंने विभिन्न विभागों में विचाराधीन प्रकरणों की समीक्षा की जिसे निस्तारण कराने के लिए दोनों पक्षों की बात सुनकर निस्तारित कराया जिसमें जिला प्रोबेशन विभाग में कार्यरत कर्मी उमा पांडे की मृत्यु हो गई थी उनके स्थान पर मृतक आश्रित के तौर पर उनके परिजनों को नियुक्त किया जाना था !

इस प्रकरण में शासन को समस्त पत्राचार किया जा चुका है जल्द ही उनके परिजन को मृतक आश्रित के तौर पर विभाग में नियुक्त मिल जायेगी प्रकरण निदेशालय में है । मिट्टी के पास इंदिरा नगर में पाइपलाइन डाली गई जो आधी पाइपलाइन डाली गई पेशकार नहीं किया गया उक्त प्रकरण के संबंध में सभापति ने जिलाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा इस पर जिलाधिकारी ने जल निगम को प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बीएसए को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विद्यालयों में पुस्तकें वितरित हो गई हैं इसके संबंध में ब्लॉक के 10 में से 10 विद्यालयों की सूची जिलाधिकारी को दे कि किस विद्यालय में पुस्तकों का वितरण हो गया। बैठक में जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत, एसएसपी श्री अनन्त देव ,नगर आयुक्त श्री अक्षय तिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।