अमन-एकता का पैगाम लेकर निकला जुलूस-ए मोहम्मदी

अमन-एकता का पैगाम लेकर निकला जुलूस-ए मोहम्मदी

हर वर्ग के लाखों लोगों ने की एशिया के सबसे बड़े जुलूस में शिरकत

जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर परेड से जुलूस को किया रवाना

देश भक्ति के रंग में सराबोर रहे जुलूस में शामिल लोग

तिरंगा लेकर भगवा दुपट्टा पहनकर निकले लोग

-कानपुर की पहचान के रूप में जाना जाता है यह जुलूस

घनी बस्तियों में लोगों ने घरों से जुलूस पर बरसाए फूल

परेड चौराहे से शुरू हुआ जुलूस विभिन्न मागर् से होकर फूलबाग में होगा समाप्त

जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने किया पीने के पानी का इंतजाम

कैंप में मौजूद रहे राजनीतिक दलों के भी लोग

अमन एकता की मिसाल माना जाता है जुलूस-ए- मोहम्मदी

एकता का मिसाल जुलूस-ए-मोहम्मदी शुरू,निशंक न्यूज ने दी सभी को बधाई