अब राजनीतिक दलों ने चढ़ाईं आस्तीनें

0
304

ट्रांसगंगा सिटी में किसान-पुलिस संघर्ष मामले ने तूल पकड़ा

मंडायुक्त और अपर पुलिस महानिदेशक ने जमाया डेरा

निशंक न्यूज

उन्नाव 18 नवंबर। ट्रांसगंगा सिटी में मुआवजे के विवाद पर किसान-पुलिस संघर्ष के मामले ने तूल पकड़ लिया है। विपक्षी राजनीतिक दल भी कूद पड़े हैं। सरकार ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है।

मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और अपर पुलिस महानिदेशक (जोन) उन्नाव पहुंचे और अधीनस्थ अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी लेकर सरकार को इससे अवगत करवाया। ये दोनों बड़े अधिकारी फिलहाल उन्नाव में ही कैंप करेंगे और मामले को शांत कराने की कोशिश करेंगे। मंडलायुक्त ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देष दिए। प्रशासन का मानना है कि यूपीसीडा ने किसानों को उनकी जमीन का पूरा मुआवजा दे चुकी है। अब मुआवजे का सवाल ही नहीं है। यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि इस मामले को तूल देने को वाले कौन लोग हैं। उधर, ज्यादातर किसान घरों पर ताला डाल कर गांव से चले गए हैं।   

सरकार की यह भी चिंता 

सरकार कि चिंता यह भी है कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं। सरकार नहीं चाहती कि बेवजह कोई राजनीतिक बढ़त ले। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने टियूट कर उत्तर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। समाजवादी वादी पाटी भी इस मुद्दे को उभारने की तैयारी कर रही है। फिलहाल ट्रांसगंगा सिटी में भारी पुलिस बल तैनात है और बड़े अधिकारी भी नजर रखे हैं।

उग्रता बता दें कि गंगा तट पर बसाई जा रही ट्रांसगंगा सिटी में मुआवजे को लेकर किसान पिछले तीन दिन से आंदोलन कर रहे हैं। रविवार को सबस्टेशन के उपकरणों में आग लगा दी थी और इसके बाद पुलिस पर पथराव भी किया था। जवाब में पुलिस ने भी आंसू गैस छोड़ और लाठियां चलाकर आंदोलनरत भीड़ को तितर बितर किया था।