विकास बाजपेयी
ए. टी.एस. क्राइम ब्रांच सहित पुलिस के विभिन्न थानों में तैनात रहा कानपुर का चर्चित पुलिसकर्मी भैयालाल अब पुलिस के शिकंजे में आया है ! उसके खिलाफ हरवंश मोहाल थाने में मुक़दमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है ! कानपुर में सिपाही के पद पर रहे भैयालाल क्राइम ब्रांच सहित कई संगठनो में तैनाती के दौरान कई गड़बड़ किये और कई प्रभावशाली लोगो के संपर्क में भी रहा ! सरकारी आवास न खाली करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की गयी है ! हलाकि पिछले दिनों बाबुपुरवा पुलिस में इनके व इनके हमराज के खिलाफ एक होटल व्यापारी के द्वारा दी गयी तहरीर को कूड़े में डाल दिया गया था !