अब पुलिस की उडी नींद का इलाज करेगी पुलिस …

0
484

दीपक कश्यप

निशंक न्यूज़

कानपुर: शहर में हो रही घटनाओं का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों व तीज त्योहारों को सकुशल कराने वाली एलआईयू टीम को एसएसपी अनंत देव तिवारी ने कॉप ऑफ द मंथ का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही पुलिस को हिदायत दी कि वह जनता के साथ मित्रवत व्यवहार बनाएं और अपने अपने इलाके के संभ्रांत लोगों के साथ मृदुल व्यवहार करें उन्हें मित्र बनाएं |

पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत समस्याएं भी सुनी और उन्हें जल्द निपटाने का आश्वासन भी दिया |बैठक में आरोग्य भारती नाम का एनजीओ जोकि पानी का संरक्षण तथा पानी के लाभ के बारे में लोगों को जागरूक करती है

उसका संचालन करने वाले सुनील बंसल ने पुलिसकर्मियों को पानी से संबंधित स्वास्थ्य लाभ व पानी के संरक्षण के बारे में बताया जिसके बाद एसएसपी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तो वही पुलिस में बढ़ते तनाव व नींद ना पूरी होने की समस्याओं को लेकर योगिक नेचुरोपैथी के डॉक्टर रविंद्र पोडवाल ने योगासन के जरिए इन समस्याओं को दूर करने के लाभ बताएं खुद एसपी सिटी राजकुमार अग्रवाल ने डॉ पोडवाल से आसन के गुर सीखे

आसन के गुर