- हवन-पूजन और प्रार्थना
निशंक न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर। गौ-गौरैया संरक्षण समिति की ओर से मंगलवार को झकरकटी बस अड्डा परिसर में महामाया दरबार मंदिर में डेंगू और प्रदूषण से बचाव के लिए हवन-पूजन किया गया।
इस मौके संस्था के अध्यक्ष मनीष पांडे और महामंत्री दीपक सिंह ने कहा कि प्रदूषण और बीमारियों से बचने के लिए हवन करें। उत्तम हवन सामग्री का इस्तेमाल करें। तब यह हवन वातावरण को स्वच्छ करेगा। डेंगू, मलेरिया और अन्य मच्छरजनित बीमारियां मर जाएंगी। इंसान स्वस्थ होगा। इनदिनों से डेंगू के प्रकोप से पूरा शहर की नहीं, न जाने कितने जिले और प्रदेश पीडित हैं। हवन के दौरान कई, कार्यकर्ता और आसपास के लोग मौजूद थे।