अब इस भगोड़े ने चला आत्महत्या करने का दावा

0
358

प्रभात त्रिपाठी

निशंक न्यूज़

लंदन की अदालत में एक बार फिर ज़मानत याचिका ख़ारिज हो जाने के दौरान भारत के हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने कोर्ट में कहा कि अगर उन्हें अगर भारत भेजा गया तो उस दिन वो आत्महत्या कर लेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में उन्हें निष्पक्ष ट्रायल की उम्मीद बिलकुल भी नहीं है.
निशंक को प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरव मोदी ने कोर्ट को बताया कि उनको जेल में तीन बार मारा पीटा गया.
नीरव के वकील हुगो कीथ क्यूसी ने कहा, “मंगलवार की सुबह नौ बजे के ठीक बाद जेल में ही बंद दो अन्य कैदी ने ही उसके सेल में आते ही. उन्होंने दरवाजा बंद करके उसे घूंसा मारा और ज़मीन पर बुरी तरह से लातों से भी पीटा. इसके साथ ही उसे लूटने की भी कोशिश की.” कीथ ने डॉक्टर की नीरव के डिप्रेशन की कॉन्फिडेंशल रिपोर्ट के लीक हिस्से का ज़िक्र करते हुए कोर्ट से कई बाते कहीं.


हालांकि इन सब दलीलों का कोर्ट पर किसी भी तरह का कोई भी असर नहीं हुआ और उनकी ज़मानत याचिका को न मंजूर करते हुए ख़ारिज कर दी गई.
2018 की शुरुआत में हुए लंदन की वांड्सवर्थ जेल में बंद नीरव मोदी जोकि 7 महीने से भी जादा टाइम को गया है ! भारत के पंजाब नेशनल बैंक जो हर किसी को इस घोटाले के बारे में पता है ! घोटाले में अपनी पत्नी ऐमी, भाई निशाल और रिश्तेदार मेहुल चोकसी समेत मुख्य अभियुक्त हैं.