अफवाहों पर ध्यान न दें, अमन बनाए रखें

0
274

निशंक न्यूज

कानपुर। पुलिस लाइन सभागार में बैठक के दौरान जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंद देव तिवारी ने अपील की सभी शांति और सद्भभाव बनाए रखें। अफवाहों पर ध्यान न दें।

बैठक में सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और प्रभावशाली नागरिक मौजूद थे। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव तिवारी ने कहा कि प्रशासन एलर्ट है। कोई भी छोटी से छोटी बात फौरन बताएं। एसा कोई काम न करें, जिससे माहौल खराब हो। एकता की मिसाल कायम रखना हम सबका दायित्व है।

बैठक में एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रज्ञान विजय त्रिपाठी, एसपी सिटी डा. अनिल कुमार, राज कुमार अग्रवाल ने भी शांति सद्भभाव बनाए रखने की बात की। साथ ही कहा कि कहीं कोई गड़बड़ी हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। गोष्ठी में पनकी मंदिर के महन्त जितेन्द्र दास, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष अतुल दिवेदी, बजरंग दल के प्रान्त सुरक्षा प्रमुख आशीष गुप्ता, ज्ञानेन्द्र विश्नोई, अरुण अग्रवाल पप्पू, आशीष मिश्रा, राजे गुप्ता, अनुराग बलुजा, रौशन गुप्ता, बिनोद सोनकर, प्रभात मिश्रा आदि मौजूद रहे।