इधर पुत्र की हादसे में गई जान,उधर पिता-भाई की हुई सड़क हादसे में मौत
कानपुर में आईआईटी की तैयारी कर रहा था बांदा का युवक
बिठूर में पुत्र की मौत की सूचना पर बांदा से आ रहे थे पिता
आवारा जानवरों को बचाने में खड़े डंपर में घुसी कार, परखचे उड़े
प्रभात त्रिपाठी निशंक न्यूज
कानपुर : सड़क पर घूम रहे आवारा जानवर एक बार फिर दो लोगों की मौत का कारण बन गए। इस बार हादसे का शिकार वह पिता बना जो दुख का पहाड़ दिल में लिये हुए कानपुर आ रहा था जहां से सूचना गई थी कि सड़क हादसे में उसके उस पुत्र की मौत हो गई जो कानपुर में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था। सड़क हादसे में पहले पुत्र फिर इसकी सूचना पर आ रहे पिता तथा चचेरे भाई की मौत की सूचना जिसे भी मिली उसकी आंखे नम हो गईं। अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश, भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा तुरंत मौके पर पहुंचे और दुखी लोगों को सांत्वना देने के साथ ही हर संभव मदद की।
बताया गया है कि बांदा के पैलानी थानाक्षेत्र में रहने वाले मिठाई व्यापारी फूलचंद का पुत्र अनमोल कानपुर में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था। सोमवार की रात वह बिठूर थानाक्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हो गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस बात की सूचना तुरंत ही बिठूर पुलिस ने बांदा पुलिस तथा छात्र के परिजनों को दी। जवान बेटे की मौत की सूचना मिलते ही दुखी पिता परिवार के अन्य लोगों के साथ तुरंत ही चार पहिया वाहन से कानपुर के लिये चल दिये।
छोटी बाजार निवासी 56 वर्षीय फूलचंद्र गुप्ता की बाजार में शंकर गुरु चौराहे पर मिठाई की दुकान है। पुत्र की मौत की सूचना पर वह अपने 30 वर्षीय बेटे कुक्कू, पड़ोसी रवि व मनोज को लेकर कार चालक डिग्री चौराहा निवासी 45 वर्षीय संजय के साथ कानपुर रवाना हुए थे। रात करीब 12 बजे चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा गांव के पास घूरी मोड़ पर अचानक अन्ना गोवंश आ गए। जिन्हें बचाने के प्रयास में व्यापारी की गाड़ी सड़क किनारे खड़े डंपर में घुस गई। मौके पर पुलिस पहुंची तब तक फूलचंद्र की मौत हो चुकी थी। घायल कुक्कू, रवि आदि को नाजुक हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में रवि की भी सांसे थम गईं।