अनियंत्रित डंपर की ट्रक से भिड़ंत चालक की मौत

0
339

निशंक न्यूज़।

कानपुर। थाना बिधनू में देर रात डंपर और ट्रक की भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर से ट्रक चालक की मौत हो गई। वही डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

थाना सचेंडी भैरमपुर निवासी राकेश (50) ट्रक चालक थे कल शाम अपने खलासी गोरेलाल के साथ कानपुर से नागपुर ट्रक में माल लोड करके ले जा रहे थे। खलासी गोरेलाल ने बताया कि कल शाम  7:00 बजे के करीब थाना बिधनू क्षेत्र के शम्भुआ रेलवे क्रासिन्ग के पास तेज रफ्तार से आ रहे डंपर का टायर फट गया। जिस कारण डंपर अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक में घुस गया। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे  और घायल चालक राकेश को राहगीरों ने  बाहर निकाला और  पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने राकेश  को हैलट अस्पताल भेजा। जहां कल देर रात उपचार के दौरान राकेश की मौत हो गई। वही डंपर चालक का  पैर  टूट गया। वहीं खलासी को भी  मामूली चोटें आई हैं। पिता गया प्रसाद ने बताया कि राकेश की परिवार में पत्नी देखा संजय,अजय, बेटी, सपना ,रचना, शालिनी है।