अनवरगंज से मंधना तक रेलवे लाइन हटाने का मांग

0
334

निशंक न्यूज/कानपुर। कानपुर शहर को दो भागों में बांटने और जाम की समस्या का कारण बना अनवरगंज से मंधना तक रेलवे ट्रैक को हटाने की मांग फिर तेज होने लगी है। आज कमिश्नर कार्यालय पर अखिल भारतीय उधोग व्यापार मण्डल ने कमिश्नर आफिस में अनवर गंज से मंधना तक रेलवे लाइन हटाने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा और मांग की कानपुर नगर के यातायात समस्या को सुलझाने के लिए रेलवे लाइन हटाना अति आवश्यक है। रेलवे के किनारे बसे बाजारों में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में व्यापारियों ने जाम का मुख्य कारण बन रहे मंधना से अनवरगंज तक रेलवे ट्रैक हटाने की मांग की। व्यापरियों ने कहा कि अनवरगंज-मंधना रेलवे लाइन की वजह से क्रॉसिंगों के बंद होने पर जाम लगता है। इससे पूरा शहर और बाज़ार प्रभावित होते हैं। जीटी रोड से सटे सभी मोहल्लों की जनता परेशान हो रही है। समस्या समाधान के लिए रेलवे लाइन को स्थानांतरित करने की मांग कर जन आंदोलन चलाया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में ज्ञानेश मिश्रा, राजे गुप्ता, अतुल द्विवेदी, रोशन गुप्ता, संजय मिश्रा आदि समिल्लित रहे।