निशंक न्यूज़/कानपुर। गोविंद नगर में शौच के लिए गई अधेड़ महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। परिजनों को जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने महिला को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गोविंद नगर कच्ची बस्ती निवासी मजदूर बेटे शिवकुमार ने बताया कि मां चंद्रावती सोमवार दोपहर शौच के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थी कि तभी मालगाड़ी की चपेट में आने से मां चंद्रावती की मौके पर मौत हो गई।