अधिवक्ताओं के लिए लगा निशुल्क नेत्र शिविर ,करीबन 1000 वकीलों ने कराई जांच …

0
955

आशुतोष बाजपेयी

निशंक न्यूज़

कानपुर :आज सक्षम कानपुर नगर के अध्यक्ष डॉ शरद बाजपेयी जी नेत्र सर्जन व सक्षम नगर मंत्री आशुतोष बाजपेयी व योगेश कुमार कोषाध्यक्ष सक्षम व कानपुर प्रान्त व कानपुर नगर सक्षम टीम ने निशुल्क नेत्र शिविर कानपुर बार एसोसिएशन हाल मे अधिवक्ताओं के लिये आयोजित किया !

जिसमे मुख्य अतिथि डॉक्टर शरद बाजपाई जी,जिला जज कानपुर,उप जिला जज ,व एसीम जज,बार व लायएर्स पदाधिकारी व ऐडवोकेट वेल्फेयर कौंसिल के प्रदेश प्रभारी श्री नरेश मिश्रा जी,व उपाध्यक्ष श्री प्राण नाथ मिश्रा जी,व सम्मानित अधिवक्ता ऊपस्थित रहे !

शिविर मे लगभग 1000अधिवक्ता ने अपना चेकअप कराया सक्षम कानपुर प्रान्त से सचिन पांडेय जी प्रान्त सह सचिव ऊपस्थित रहे शिविर की अपार सफलता के लिये सभी का बहुत बहुत आभार सक्षम जिला मंत्री आशुतोष बाजपेयी सभी लोग उपस्थिति रही योगेश बाजपेई निशंक न्यूज़