निशंक न्यूज़।
कानपुर। सचेंडी हाईवे पर अज्ञात वाहन ने एक और छात्र की जान ले ली। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी। हादसे की जानकारी घर पर हुई तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन पोस्टमार्टम पहुंचे और सागर को मृत अवस्था में देखकर बदहवास हो गए।
थाना सचेंडी चकरपुर निवासी अरुण कुमार के पुत्र सागर कुमार उर्फ अमन (18)की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक सागर सुबह 7:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से पेट्रोल भराने भौती पेट्रोल पंप जा रहा था कि तभी पीछे से आ रहे हैं अज्ञात वाहन ने पीएसआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने बाइक में टक्कर मार दी। इससे छात्र सागर बाइक से गिर गया। भागने के प्रयास में अज्ञात वाहन ने सिर पर पहिया चढ़ा दिया और मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी। मजदूर पिता पिता अरुण कुमार ने बताया कि उनके चार पुत्रों दीपकुमार, प्रभात, विनीत में सागर दूसरे नंबर का बेटा था। वह चकरपुर शिवाजी इंटर कॉलेज में हाई स्कूल का छात्र था।