महेश सोनकर
कानपुर । गोविंद नगर में युवक ने साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं युवक के फांसी लगाने की वजह परिजन नहीं बता सके। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना गोविंद नगर गुजैनी निवासी ओमप्रकाश कनौजिया के पुत्र सुनील कनौजिया(32)ने रविवार शाम फांसी लगाकर जान दे दी। बड़े भाई रवि कुमार ने बताया कि भाई सुनील दादा नगर में खरादी का काम करता था। और सुनील घर में ही ऊपरी मंजिल में अपनी पत्नी सोनू के साथ रहता था। शादी के बाद सुनील के दो बच्चे हुए थे। एक-एक माह के होने के बाद दोनों की मौत हो गई थी। कल पत्नी सोनू अपनी ननद ममता के घर गई थी। बहन ममता ने भाई सुनील से बात करने के लिए छोटे भाई अरुण को फोन किया। अरुण फोन लेकर जैसे ही ऊपर कमरे में गया तो सुनील का शव साड़ी के फंदे से लटकता देख बदहवास हो गया और चिल्लाते हुए परिजनों को सूचना दी। पूरे परिवार सहित मोहल्ले के कई लोग कमरे में पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।