अग्रवाल समाज ने नागरिक संशोधन बिल का समर्थन कर लोगों को किया जागरूक

0
598

निशंक न्यूज

कानपुर। नागरिक संशोधन अधिनियम के विरोध में कानपुर के साथ-साथ पूरे देशभर में हुई हिंसा के बाद अब लोग इसके समर्थन में सड़कों पर उतरे है।

विभिन्न क्षेत्रों पर अलग – अलग सस्था के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा जनता को नागरिक संशोधन बिल के विषय पर जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। बिल  जागरूकता के लिए कही रैली तो कहीं हस्ताक्षर करवाये जा रहे है। आज कानपुर के किदवई नगर स्थित बाबा फुलेश्वर महादेव मंदिर में अग्रवाल समाज द्वारा रैली निकाल बिल का समर्थन किया गया। अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि नागरिक संशोधन बिल किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं, बल्कि वर्षों से देश की नागरिकता पाने के लिए प्रयासरत लोगो को नागरिकता देने के लिए है। सरकार का यह  कदम सराहनीय है और हमारा अग्रवाल समाज इस कानून का समर्थन करता है और जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे है। उनसे अनुरोध करते है कि पहले इस बिल को समझे फिर आगे तय करे की क्या सही है।